लखनऊ। सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा का प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का लिंक उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जारी कर दिया है। मंगलवार शाम को जारी हुए लिंक के जरिए अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बाद बोर्ड के निर्देशों के मुताबिक अपनी पहचान संबंधी दस्तावेजों के साथ परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। कोई असुविधा होने पर अभ्यर्थी हेल्पडेस्क नंबर 044-47749010 पर संपर्क कर सकते हैं।
बता दें कि सिपाही सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा में 48,17,441 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। इसके लिए सभी 75 जिलों में 2377 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बोर्ड की अध्यक्ष डीजी रेणुका मिश्रा ने आगामी 17 और 18 फरवरी को चार पालियों में होने वाली परीक्षा के के लिए सभी जिलों के डीएम और पुलिस कप्तानों को दिशा-निर्देश देने के साथ नोडल अधिकारी भी बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक पाली में 12,04,360 अभ्यर्थी
परीक्षा देंगे। केंद्रों की गहन निगरानी के लिए जिलों के अलावा बोर्ड में भी दो कंट्रोल रूम बनाए गए हैं।
इसके अलावा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, फेस रिकगनिशन, आईरिस आदि तकनीक की मदद से संदिग्धों को पकड़ा जा सकेगा।