श्रावस्ती, । यूपी बोर्ड 2024 की हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू होंगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग परीक्षा की तैयारियों में जुटा हुआ है और करीब सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 17 दिनों में नौ मार्च को समाप्त हो जाएंगी।
माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से इस बार वर्ष 2024 की हाईस्कूल व इण्टर र मीडिएट बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 43 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केन्द्रों पर 20 हजार 486 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा देंगे जिसमें 12 हजार 259 परीक्षार्थी हाईस्कूल व 8227 परीक्षार्थी इण्टरमीडिएट के शामिल हैं। जिन स्कूलों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है वहां के प्रधानाचार्य केन्द्र नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा एक एक अतिरिक्त केन्द्र व्यवस्थापकों की तैनाती प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर की गई है। पहली बार हाईस्कूल व इण्टर के परीक्षार्थियों को बार कोड वाली कापियां मुहैया कराई जाएगी। स्कूलों में सीसीटीवी कैमरों, वाइस रिकार्डिंग की व्यवस्था मुकम्मल कर ली गई है। साथ ही प्रत्येक केन्द्र पर प्रवेश पत्र व उत्तर पुस्तिकाएं भी पहुंचा दी गई हैं। 1.39 लाख उत्तर पुस्तिकाएं
उपलब्ध कराई गईः 20 हजार 486 परीक्षार्थियों की परीक्षा के लिए 1.39 लाख 307 उत्तर पुस्तिकाएं जिले को उपलब्ध कराई गई है। इसमें हाईस्कूल के लिए 62 हजार 758 अ उत्तर पुस्तिकाएं व 25 हजार 103 ब उत्तर पुस्तिकाएं शामिल है। इसी तरह इण्टर मीडिएट के लिए 39 हजार 547 अ उत्तर पुस्तिका व 11 हजार 872 ब उत्तर पुस्तिका शामिल है। प्राप्त उत्तर पुस्तिकाओं को सभी परीक्षा केन्द्रों दे दिया गया है।
तीन जोनल व 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनातः सभी परीक्षा केन्द्रों पर केन्द्र व्यवस्थापक व अतिरिक्त केन्द्र व्यवस्थापक के साथ ही प्रत्येक केन्द्रों पर एक एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। इसके अलावा तीन जोनल तथा 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है। जो परीक्षा की निगरानी करेंगे।
संकरी गलियों वाले स्कूलों को
नहीं बनाया गया परीक्षा केन्द्र : यूपी बोर्ड परीक्षा को सुचारु रूप से कराने के लिए 43 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक मिथिलेश कुमार ने बताया कि ऐसे स्कूलों को परीक्षा केन्द्र नहीं बनाया गया है जहां पर अधिकारियों की गाड़ियां नहीं पहुंच पा रही हैं। इसके साथ ही जिन स्कूलों में जरूरी संसाधन नहीं हैं उन्हें परीक्षा केन्द्र नहीं बनाया गया है।
अ और ब दो उत्तर पुस्तिकाओं पर होगा बारकोड
किसी भी स्तर पर नकल व फर्जीवाड़ा रोकने को लेकर यूपी बोर्ड की ओर से उत्तर पुस्तिकाओं में फेर बदल किया गया है। इस बाद बारकोड वाली उत्तर पुस्तिकओं पर ही बोर्ड परीक्षा कराई जाएगी। इसके लिए बोर्ड की ओर से जिले को बारकोडिंग वाली कापियां उपलब्ध कराई गई हैं। यह पहली बार होगा जब हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की परीक्षा में परीक्षार्थियों को बारकोड अंतिम कापी दी जाएगी। अ उत्तर पुस्तिका के अलावा व उत्तर पुस्तिका के पहले पेज पर बारकोड अंकित रहेगा