लखनऊ। प्रदेश में बृहस्पतिवार से शुरू हुई यूपी बोर्ड की परीक्षा के पहले दिन माध्यमिक शिक्षा के अपर मुख्य सचिव समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया था। इसमें काफी संख्या में कक्ष निरीक्षक अनुपस्थित मिले थे। वहीं, कई जिलों से
परीक्षा केंद्रों पर अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए कक्ष निरीक्षकों की उपस्थिति
भी ऐसी ही रिपोर्ट मिली है। शासन ने इसका संज्ञान लेते हुए सख्ती शुरू कर दी है। शासन ने ऐसे कक्ष निरीक्षकों की सूची सभी डीआईओएस से मांगी है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने कहा है कि कोई भी शिक्षक परिषदीय परीक्षाओं के दिए गए कार्य के निर्वहन में आनाकानी करे या अनुपस्थित रहे तो उस पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा है कि सभी परीक्षा केंद्रों पर कक्ष निरीक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए।
इधर, शुक्रवार की परीक्षा में दोनों पालियों में 28,513 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इंटर की परीक्षा में एक विद्यार्थी नकल करते पकड़ा गया। राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम और विद्या समीक्षा केंद्र के कंट्रोल रूम से प्रदेश भर के केंद्रों पर नजर रखी गई। दूसरे दिन भी अधिकारियों ने विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्था देखी।