लालगंज, प्रतापगढ़। स्कूल से गायब मिले शिक्षामित्र समेत चार शिक्षको को बीएसए ने नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। वहीं प्रधानाध्यापक के कारनामों पर पर्दा डालते हुए रहम दिखाया गया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है। विकास खंड सांगीपुर स्थित जगदीशपुर कंपोजिट विद्यालय में तैनात शिक्षक अभिषेक पांडेय स्कूल न जाकर विना छुट्टी के ही अझारा की सड़क पर महफिल के बीच खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। किसी ने उनकी तस्वीर को कैमरा में कैद करके अधिकारियों के साथ ही सोशल मीडिया पर भेज दिया। संज्ञान में आते ही बीएसए ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपने मातहतों से विद्यालय की जांच करा दी। जांच के दौरान स्कूल में तैनात शिक्षक अभिषेक पांडेय समेत चार शिक्षक अनुपस्थिति पाए गए। घोर लापरवाही की जानकारी होते ही
बीएसए का तेवर सातवें आसमान पर दिखा। उन्होंने तत्काल सेवा के प्रति लापरवाह शिक्षको को कारण बताओ नोटिस भेजकर एक सप्ताह के अंतर्गत जवाब देने को कहा है, साथ ही अग्रिम कार्रवाई तक वेतन आहरण पर रोक लगा दी है। विभागीय कार्रवाई को लेकर अध्यापकों के बीच हड़कंप मच हुआ है। वहीं जांच टीम ने स्कूल के प्रधानाध्यापक को कार्रवाई से बचाने का प्रयास किया है। एक स्कूल से चार शिक्षक विना किसी सूचना के गायब रहे और इसकी जानकारी विभागीय अधिकारी को न देना ही प्रभारी अध्यापक की संलिप्तता को जाहिर करता है। जब कि शिक्षको का स्कूल न आना और प्रधानाध्यापक जी अपनी नैतिकता को भूलकर मौन बने रहे। यही उनके विरुद्ध कार्रवाई की वजह बन सकती है। फिलहाल मामला कुछ भी हो लापरवाह शिक्षकों पर पर्दा डालने वाले स्कूल प्रभारी पर कार्रवाई कान होना लोगो के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।