प्रयागराज। लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित समीक्षा अधिकारी- सहायक समीक्षा अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा-2023 का पेपर लीक होने के मामले में जांच कराने की मांग शुरू हो गई है। दोबारा परीक्षा कराने की भी मांग हुई है।
रविवार को आयोजित परीक्षा का पेपर लीक होने की शिकायत के बाद आयोग ने आंतरिक जांच समिति का
युवा मंच के राजेश ने मुख्यमंत्री के एक्स पर पोस्ट कर दोबारा की परीक्षा कराने की मांग
गठन किया है। साथ ही एसटीएफ से जांच कराने की संस्तुति की है लेकिन प्रतियोगी इससे संतुष्ट नहीं है।
युवा मंच के संयोजक राजेश सचान ने मुख्यमंत्री के एक्स पर पोस्ट करके हाईकोर्ट के निर्देशन में पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। उन्होंने तय
अवधि के भीतर जांच पूरी करने की मांग भी की है।
मंच के अध्यक्ष अनिल सिंह का कहना है कि एलटी ग्रेड, पीसीएस समेत आयोग की कई भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक होने की शिकायत रही है। इन मामलों में तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक अंजू लता कटियार, परीक्षा एजेंसी संचालक को जेल भी भेजा जा चुका है। एलटी ग्रेड एवं राजस्व लेखपाल भर्ती में एसटीएफ की जांच में भ्रष्टाचार की पुष्टि भी हुई है।
राजस्व लेखपाल भर्ती में तो एसटीएफ ने 15 हजार अभ्यर्थियों को संदिग्ध घोषित किया था। इसके बाद भी कुछ नहीं हुआ।
उधर, हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, रिक्त पदों पर भर्ती समेत विभिन्न मांगों को लेकर युवा मंच का पत्थर गिरजाघर के पास धरना मंगलवार को 64वें दिन भी जारी रहा। धरना देने वालों में जेबी पटेल, विजय मोहन पाल, सुरेंद्र, ओपी यादव आदि शामिल रहे।