लखनऊ। उत्तर प्रदेश में रविवार से मौसम बिगड़ने के आसार हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र से जारी बुलेटिन के अनुसार पूर्वी, पश्चिमी व बुन्देखंड अंचलों के ज्यादातर हिस्सों में बारिश होने या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की सम्भावना है। कुछ इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं।
बदली-बारिश की आशंका रविवार से सोमवार के बीच आगरा, अमरोहा, इटावा, कानपुर देहात, कानपुर नगर, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, प्रयागराज और आसपास के इलाकों में ओले पड़ने की ऑरेंज वार्निंग जारी की गयी है। वहीं आगरा, अलीगढ़, अम्बेडकरनगर, अयोध्या, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, बिजनौर, बुलंदशहर, चित्रकूट, गोण्डा, गोरखपुर, में रविवार को बारिश होने के साथ बिजली गिरने की भी आशंका जतायी गयी है। वहीं लखीपुरखीरी, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, प्रयागराज, रायबरेली, सीतापुर, सुल्तानपुर, उन्नाव, वाराणसी और आसपास के इलाकों में भी वज्रपात की आशंका है।