प्रतापगढ़। पुलिस भर्ती परीक्षा में ट्रेजरी से कड़ी सुरक्षा में प्रश्नपत्र केंद्र पर पहुंचाए जाएंगे। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए केंद्रों पर जैमर लगवाए जाएंगे। परीक्षा को लेकर पुलिस और प्रशासन तैयारी में जुट गया है। परीक्षा से तीन दिन पहले ब्रीफिंग कराई जाएगी।
जिले में 17 और 18 फरवरी को होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए 27 केंद्र बनाए गए हैं। प्रतिदिन परीक्षा दो पालियों में सुबह 10 से 12 और दोपहर तीन से पांच बजे तक कराई जाएगी। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे, वाइस रिकॉर्डर, डीवीआर की
व्यवस्था कराई जा रही है। परीक्षा के प्रश्नपत्र को ट्रेजरी में बनाए गए डबल लॉक में सुरक्षित रखा जाएगा ।ट्रेजरी से पुलिस सुरक्षा में प्रश्नपत्र केंद्रों तक पहुंचाया जाएगा। परीक्षा केंद्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रश्नपत्र प्राप्त कराने के लिए सहायक नोडल नामित किया जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन ने भी तैयारी की है।
एएसपी दुर्गेश सिंह और संजय राय को सुपर जोनल अधिकारी बनाया गया है। प्रत्येक केंद्र पर एक इंस्पेक्टर और सात सिपाहियों की तैनाती की जाएगी।