बदहाल स्थिति देखकर जताई नाराजगी, फोन पर बीईओ को दी चेतावनी
बीएसए ने ब्लॉक संसाधन केंद्र पर चल रहे प्रशिक्षण का किया निरीक्षण
बहराइच, । जिले के ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर चल रहे प्रशिक्षण की जिम्मेदारी संभाल रहे बीईओ ही पहल को झटका दे रहे हैं। जिसका खुलासा मंगलवार को जरवल केंद्र पर बीएसए के औचक निरीक्षण में हुआ है। यहां बीईओ, मास्टर ट्रेनस सहित 70 प्रशिणार्थी गायब मिले। बीईओ को फोन पर ही बीएसए ने सुधार की चेतावनी दी तो सभी से स्पष्टीकरण भी तलब किया गया है।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत बेसिक स्कूलों के बच्चों को भाषा व गणित की बेहतर तरीके से पढ़ाने के लिए शिक्षकों व शिक्षामित्रों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण की हकीकत परखने के लिए दो दिनों से बीएसए लगातार केंद्रों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। गोपनीय तरीके से हो रहे निरीक्षण में लापरवाही सामने आ रही है। जरवल ब्लॉक संसाधन केंद्र पर सुबह 10 बजे ही बीएसए पहुंच गए। इस दौरान बीईओ, मास्टर ट्रेनर सहित 70 लोग गैरहाजिर पाए गए। उपस्थिति पंजिका देखकर बीएसए नाराज हुए।
बीईओ को व्यवस्था सुधार व प्रशिक्षण में शामिल न होने पर शिक्षकों व शिक्षामित्रों की रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। बीएसए एआर तिवारी ने कहा कि शासन का उद्देश्य शिक्षकों को भाषा व गणित पढ़ाने की सरल शैली से अवगत कराना है, ताकि बच्चों को बेहतर तरीके से पढ़ा सकें। प्रशिक्षण के नाम पर खानापूर्ति करने वाले शिक्षकों व शिक्षामित्रों पर कार्रवाई की जाएगी।