लखनऊ। दो महीने बाद होने जा रहे लोकसभा चुनाव की तैयारियां अब और तेज होंगी। प्रदेश में इन चुनावों के लिए अब तक हुई तैयारियों की गहन समीक्षा करने के लिए आगामी 29 फरवरी से दो मार्च के बीच केन्द्रीय चुनाव आयोग की टीम लखनऊ में होगी।
आयोग की यह टीम अपने दौरे के पहले 29 फरवरी को शाम पांच बजे से सात बजे के दरम्यान प्रदेश में सक्रिय सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से चुनाव की तैयारियों पर उनकी शिकायतें व सुझावों पर गौर करेगी। उसी दिन शाम को सात बजे से रात साढ़े आठ बजे के बीच मुख्य निर्वाचन अधिकारी, पुलिस के नोडल अधिकारियों, केन्द्रीय सुरक्षा बलों के नोडल अधिकारियों के साथ चर्चा होगी। अगले दिन पहली मार्च को आठ मण्डलों के सभी जिला अधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों, पुलिस आयुक्तों, मण्डलायुक्तों, पुलिस महानिरीक्षकों के साथ चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर बैठक करेगा। यह बैठक सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक चलेगी। अगले चरण में दोपहर तीन बजे से रात नौ बजे तक 10 मण्डलों के सभी जिला अधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों, पुलिस आयुक्तों, मण्डलायुक्तों, पुलिस महानिरीक्षकों के साथ बैठक होगी। दो मार्च को सुबह साढ़े नौ बजे से पूर्वान्ह साढ़े ग्यारह बजे तक प्रवर्तन एजेंसियों आयकर, आबकारी, नारकोटिक्स, जीएसटी अफसरों से चर्चा होगी।