लखनऊ। यूपी बोर्ड की परीक्षा में मंगलवार को दोनों पालियों में प्रदेश में 1,46,839 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। लखनऊ में 2,386 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ी। प्रथम पाली में गोंडा में दो तथा आजमगढ़ व शाहजहांपुर में एक-एक कुल चार छद्म (प्रॉक्सी या सॉल्वर) परीक्षार्थियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई। चार परीक्षार्थियों को अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पकड़ा गया।
बता दें कि मंगलवार को हाईस्कूल के मुश्किल प्रश्न पत्र में से एक गणित विषय की परीक्षा पूरी हो गई। पहली पाली में हाईस्कूल के छात्र जब गणित विषय की परीक्षा देकर केन्द्र से बाहर आए तो उनके चेहरे पर दिखने वाली खुशी साफ बता रही कि प्रश्न पत्र पूरा हल कर के आए हैं। कुछ विद्यार्थियों ने रिवीजन नहीं कर पाने की वजह से पेपर थोड़ा खराब होने की बात कही। हाईस्कूल के अनस ने कहा कि अधिक अंक वाले प्रश्नों में समय लगा। वहीं राधिका ने बताया कि गणित का पेपर होने के बाद अच्छा लग रहा है