प्रतापगढ़। रामअजोर मिश्र इंटर कॉलेज लालगंज के केंद्र पर आरओ/एआरओ 2023 की प्रारंभिक परीक्षा दे रहे एक अभ्यर्थी को कक्ष निरीक्षकों ने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ पकड़ लिया। उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। प्रधानाचार्य सुनील कुमार शुक्ल की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में परीक्षार्थी ने अपना नाम प्रवीण कुमार पटेल, पुत्र सुभाषचन्द्र पटेल निवासी बेसार, तहसील पट्टी, प्रतापगढ़ बताया है।
