लखनऊ, । उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने फार्मासिस्ट (आयुर्वेदिक) के 1002 पदों पर भर्ती के लिए 12 फरवरी से तीन मार्च तक आवेदन लेगा। इसमें संशोधन 11 मार्च तक किए जा सकेंगे।
आयोग के सचिव अवनीश कुमार सक्सेना ने गुरुवार को इसके लिए विज्ञप्ति जारी की। आवेदन आयोग की वेबसाइट https//upsssc.gov.in पर ऑनलाइन लिए जाएंगे। आवेदन की अंतिम तिथि तक संबंधित आवश्यक अनिवार्य व शैक्षिक अर्हता संबंधी प्रमाण पत्र प्राप्त होने वाले ही पात्र माने जाएंगे।
ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र एक अप्रैल 2023 से तीन मार्च 2024 के बीच जारी मान्य होगा। सभी वर्गों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क 25 रुपये रखा गया है। कुल पदों में अनारक्षित वर्ग के लिए 448, अनुसूचित जाति 291, अनुसूचित जनजाति 37, अन्य पिछड़ा वर्ग 126 और ईडब्ल्यूएस के लिए 100 पद आरक्षित हैं। भर्ती के लिए यूपी से विज्ञान (जीव विज्ञान या गणित वर्ग) के साथ इंटरमीडिएट परीक्षा या अन्य मान्यता प्राप्त बोर्डों से इसके समकक्ष पास होने वाले पात्र होंगे। इसके साथ ही आयुर्वेदिक तथा यूनानी तिब्बी चिकित्सा पद्धति बोर्ड से पंजीकृत किसी मान्यता प्राप्त संस्था से भेषजिक में डिप्लोमा होना चाहिए। आवेदन के लिए 18 से 40 वर्ष की आयु वाले पात्र होंगे।