वर्ष 2023-24 में उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 1 से 8
तक वार्षिक परीक्षा एवं मूल्यांकन कराने के सम्बन्ध में।
उपर्युक्त विषयक सचिव, उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज के पत्रांकः बे०शि०प०/41410-582/2023-24 दिनांक 15.02. 2024 के क्रम में शैक्षिक सत्र 2023-24 में दिनांक 16.03.2024 से 21.03.2024 तक कक्षा-01 से कक्षा-08 में अध्ययनरत बच्चों की वार्षिक परीक्षा कराया जाना है। तत्क्रम में निम्नलिखित निर्देश दिये गये हैं-
1- कक्षा 01 के बच्चों की मौखिक परीक्षा आयोजित की जायेगी।
2- कक्षा-02 से कक्षा-05 की वार्षिक परीक्षा लिखित एवं मौखिक तथा कक्षा 06 से 08 तक की परीक्षा लिखित होगी। 3- शैक्षिक सत्र 2023-24 में सम्पन्न कराये जाने वाली वार्षिक लिखित परीक्षा 50 अंकों की होगी।
4- मूल्यांकन का कार्य परीक्षा के साथ ही साथ किया जायेगा तथा मूल्यांकन के उपरान्त परीक्षाफल के आधार पर रिपोर्ट कार्ड बनाकर
छात्र-छात्राओं को दिनांक 31.03.2024 को वितरित किया जायेगा। 5- मौखिक परीक्षा की प्रश्नोत्तरी विद्यालय स्तर पर प्रधानाध्यापक की देख-रेख में तैयार किया जायेगा।
6- कक्षा-01 से कक्षा-08 तक किसी भी छात्र की कक्षोन्नति रोकी नही जायेगी।
7- वार्षिक परीक्षा एवं मूल्यांकन से सम्बन्धित अभिलेख, प्रश्नपत्र एवं उत्तर पुस्तिकाओं का प्राप्ति रजिस्टर/वितरण एवं अन्य सभी आवश्यक अभिलेख विद्यालय स्तर पर सुरक्षित रखे जायेंगे।
8- परीक्षा की समय-सारणी पत्र के साथ संलग्न है।
9 कक्षा-01, 02, 03, 04, 06 एवं 07 तक की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन सम्बन्धित विद्यालय स्तर पर किया जायेगा।
10- कक्षा 05 की परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन न्याय पंचायत संसाधन केन्द्र पर कराया जायेगा, जिसमें दूसरे विद्यालय के अध्यापक प्रतिभाग करेंगे।
11- कक्षा-08 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन ब्लाक संसाधन केन्द्र पर दूसरे विद्यालय के अध्यापकों द्वारा किया जायेगा। 12- खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रश्न पत्रों का विद्यालय स्तर पर वितरण दिनांक 14.03.2024 तक किया जायेगा।
13- लिखित परीक्षा की अवधि 02 घण्टे 30 मिनट होगी तथा मौखिक परीक्षा की समयावधि प्र०अ० / ई०प्र०अ० द्वारा आवश्यकतानुसार निर्धारित की जायेगी।
14- परीक्षा में उपयुक्त होने वाले उत्तर पुस्तिका का क्रय विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा कम्पोजिट मद से किया जायेगा। परीक्षा मद में उत्तर पुस्तिका की धनराशि प्राप्त होने के पश्चात् विद्यालय प्रबन्ध समिति के खाते में प्रेषित की जायेगी। तत्पश्चात् उक्त धनराशि को कम्पोजिट मद में समायोजित किया जायेगा।
अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि सचिव, उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज महोदय के पत्र में दिये गये निर्देशानुसार वार्षिक परीक्षा का आयोजन शुचितापूर्ण ढंग से समस्त तैयारी के साथ ससमय सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें।