लखनऊ। वर्ष 2024-25 के लिए यूपी का बजट सोमवार पांच फरवरी विधानमंडल में पेश किया जाएगा। जिसका आकार करीब 7.70 लाख करोड़ रुपये तक होने का अनुमान है। यह बजट आकार में अब तक का सबसे बड़ा बजट होगा।
बजट में लोकसभा चुनाव की झलक देखने को मिल सकी है। तीन से चार नये औद्योगिक गलियारे बनाने तथा लखनऊ मेट्रो के विस्तार के लिए सरकार बजट दे सकती है। इसके साथ ही प्रयागराज कुंभ की तैयारियां, अयोध्या, काशी व मथुरा जैसे आस्था वाले स्थलों के विकास पर खास फोकस दिखने के आसार हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार की सुबह कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इसमें बजट के मसौदे को मंजूरी दिलाई जाएगी।