Primary ka master: दीक्षा के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं अधिकाधिक अंगीकृत किये जाने के सम्बन्ध में।
जैसा कि आप अवगत है कि शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा डिजिटल शिक्षण हेतु दीक्षा पोर्टल /ऐप प्रदेश को उपलब्ध कराया गया हैं। जिस पर विभाग द्वारा लगभग 16748 डिजिटल कन्टेन्ट शिक्षको एवं बच्चों के उपयोगार्थ उपलब्ध कराये गये हैं एवं शिक्षकों के क्षमता संवर्धन हेतु विभाग द्वारा समय-समय पर शिक्षक प्रशिक्षण चलाये जाते हैं।
अवगत कराना है कि राज्य स्तर पर माह फरवरी, 2024 के प्रथम सप्ताह में दीक्षा ऐप पर डिजिटल कन्टेट प्ले के आकड़ों का विश्लेषण करने से संज्ञानित हुआ कि :-
- प्रदेश के कुल 132934 विद्यालयों में उपलब्ध लगभग 06 लाख शिक्षकों / शिक्षामित्रों में से मात्र 64000 शिक्षकों / बच्चों द्वारा 346000 कन्टेन्ट प्ले किया गया है जो संतोषजनक नहीं है। (जनपद रिपोर्ट ई-मेल द्वारा प्रेषित)।
- यह भी अवगत कराना है कि जिन विकास खण्डों में विद्यालयों की स्थिति रिपोर्ट में प्रदर्शित हो रही है, उक्त विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा ही दीक्षा ऐप पर प्रोफाइल में जा कर विकास खण्ड एवं विद्यालयों की मैंपिग की गयी है। अवशेष शिक्षकों द्वारा दीक्षा प्रोफाइल में जा कर विकास खण्ड एवं विद्यालयों की मैंपिग नहीं की है, अतः उनका डाटा रिपोर्ट में ” Unmapped data” के रूप में प्रदर्शित हो रहा है।
- ऐसे शिक्षकों/विद्यालयों का डाटा भी रिपोर्ट में प्रदर्शित नहीं हो रहा है जिन शिक्षकों द्वारा दीक्षा प्रोफाइल में मैंपिग तो की गयी है परन्तु माह फरवरी के प्रथम सप्ताह में उनके द्वारा दीक्षा ऐप पर उक्त सप्ताह में कोई कन्टेन्ट प्ले नहीं किया गया है।
अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि आपने स्तर से समीक्षा करते हुए सुनिश्चित करें :-
- जनपद के समस्त परिषदीय विद्यालयों के सभी शिक्षकों द्वारा दीक्षा ऐप पर प्रोफाइल में जा कर विद्यालय व विकास खण्ड की मैंपिग की जाये जिससे उनके द्वारा दीक्षा ऐप का प्रयोग करने पर डाटा रिपोर्ट में प्रदर्शित हो सके।
- समस्त शिक्षकों द्वारा कक्षा-शिक्षण में डिजिटल कन्टेट का प्रयोग किया जाये।
शिक्षकों द्वारा बच्चों को पाठ्य पुस्तकों में उपलब्ध QR Code को स्कैन करके दीक्षा ऐप पर पाठ की कठिन अवधारणाओं को समझने हेतु प्रेरित किया जाये।
उपरोक्त कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग हेतु जिला समन्वयक ( प्रशिक्षण) को जनपद स्तर पर तथा ब्लॉक समन्वयक (गुणवत्ता) को विकास खण्ड स्तर पर नोडल नामित किया जाता है।
दीक्षा ऐप पर टीचर मैंपिग एवं विद्यालयों द्वारा डिजिटल कन्टेन्ट के उपयोग के सम्बन्ध में दिनांक 15 फरवरी, 2024 को अपरान्ह 4:00 बजे से ऑनलाइन जूम मीटिंग आहूत की गयी है उक्त बैठक में जिला समन्वयक प्रशिक्षण व एस०आर०जी० द्वारा जनपद के आकड़ों सहित प्रतिभाग किया जायेगा।
अतः निर्देशित किया जाता है कि जिला समन्वयक प्रशिक्षण एवं एस०आर०जी० को बैठक में समय से प्रतिभाग करने हेतु निर्देशित करने का कष्ट करें। संलग्न-उक्तवत्