बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित मध्यान्ह भोजन योजना का पर्यवेक्षण करने हेतु शासनादेश संख्या 496/79-6-06-1(1)/06 दिनांक 29 मार्च 2006 के अनुपालन में जनपद स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय टास्कफोर्स गठित हैं। मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत विद्यालयों में निर्धारित मानक एवं मेन्यू के अनुसार गर्म गुणवत्तापूर्ण भोजन छात्र/छात्राओं को प्रतिदिन प्राप्त हो सके, इसके दृष्टिगत् तत्काल प्रभाव से जनपद स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय टास्कफोर्स के सभी अधिकारियों के द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुसार विद्यालयों का निरीक्षण करते हुए विद्यार्थियों के साथ बैठकर भोजन ग्रहण किया जायेगा। सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों के द्वारा अपने क्षेत्र के न्यूनतम एक स्कूल का प्रतिदिन निरीक्षण करते हुए विद्यार्थियों के साथ बैठकर भोजन ग्रहण किया
जायेगा।
भोजन ग्रहण करने की जिओ टैग फोटोग्राफ संबंधित टास्कफोर्स अधिकारी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी के द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को व्हाट्सऐप पर भेजी जायेंगी तदोपरान्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा संकलित फोटोग्राफ अधोहस्ताक्षरी को प्रेषित की जायेंगी। उक्त प्रक्रिया सर्वाधिक नामांकन वाले स्कूलों से आरम्भ कर नियमित रुप से की जानी है।