■ फिरोजाबाद के उच्च प्राथमिक स्कूल सुराया में नियुक्त थी शिक्षिका, वेतन की वसूलौ होगी
फिरोजाबाद। एका ब्लॉक के उच्च प्राथमिक स्कूल में फर्जी अभिलेखों और टीईटी के फर्जी अंकपत्र के सहारे नौकरी पाने वाली शिक्षिका को बीएसए ने बर्खास्त कर दिया है। खंड शिक्षाधिकारी को उसके विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। उससे वेतन की वसूली भी की जाएगी।
