मानिटरिंग इन्फार्मेशन सिस्टम के मद से कंप्यूटर की हुई खरीद
• बहादुरपुर, हरैया, विक्रमजोत समेत छह संकुलों को मिलेगा कंप्यूटर
बस्ती: जिले के छह संकुल को जल्द ही कंप्यूटर सिस्टम मिलेगा। इससे शैक्षणिक व विभागीय कार्यों के साथ- साथ यू डायस की फीडिंग में तेजी आएगी। बेसिक शिक्षा विभाग में यह सिस्टम आ चुके हैं। जल्द ही इनका वितरण संकुल को करा दिया जाएगा। जनपद में कुल 140 संकुल हैं। इसमें 139 ग्रामीण संकुल हैं, जबकि एक नगरीय संकुल हैं। प्रत्येक संकुल के अधीन 10-12 विद्यालय आते हैं।
