प्रतापगढ़। बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने 16 जनवरी से 12 फरवरी तक बीईओ और जिला समन्वयकों से परिषदीय स्कूलों का औचक निरीक्षण कराया। निरीक्षण में बिना सूचना 59 शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक बिना सूचना स्कूल से अनुपस्थित रहे। इसी तरह 13 फरवरी से 20 फरवरी तक कराए गए निरीक्षण में 39 शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक अनुपस्थित पाए गए। बीएसए ने सम्बंधित शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों के मानदेय भुगतान पर रोक लगाकर स्पष्टीकरण मांगा है।
261