राज्य ब्यूरो, प्रयागराज पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा रद होने के बाद अब लोक सेवा आयोग पर भी आरओ/एआरओ परीक्षा रद करने का दबाव बढ़ गया है, हालांकि आयोग इस परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक होने के आरोप की जांच अपनी – गठित आंतरिक टीम से करा रहा है, लेकिन जांच से प्रतियोगी संतुष्ट नहीं हैं।
प्रतियोगियों का दावा है कि प्रश्न पत्र लीक हुआ है। इसके बावजूद आयोग परीक्षा रद कर फिर से कराने के लिए तिथि घोषित न करके उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। शुक्रवार को प्रतियोगी छात्र-छात्राओं के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए रात में पुलिस कमिश्नर और डीएम मौके पर पहुंचे, लेकिन प्रतियोगी आयोग के चेयरमैन को
बुलाने की मांग पर अड़े रहे। किसी तरह आयोग के सचिव को बुलाकर प्रदर्शन कर रहे प्रतियोगियों से बात कराई गई। सचिव ने उन्हें बताया कि प्रश्नपत्र लीक होने के आरोप के संबंध में साक्ष्य मांगे गए हैं। उसकी जांच के बाद परीक्षा को लेकर कोई निर्णय लिया जा सकेगा। प्रतियोगी रात में लौट तो गए, लेकिन उनके आंदोलन खत्म नहीं हुआ है। वह
परीक्षा रद कर परीक्षा की नई तिथि घोषित करने से कम पर सहमत नहीं हैं। प्रतियोगियों ने कहा है कि पुलिस भर्ती में भी पर्चा लीक होने को स्वीकार नहीं किया जा रहा था, लेकिन अंततः उसे निरस्त करना पड़ा। उसी तरह आरओ/एआरओ परीक्षा भी रद कर प्रतियोगियों को पुनः परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर दिया जाए।