पटना। राज्य के सरकारी स्कूलों में मार्च में तीसरे चरण की अध्यापकों की नियुक्ति होगी। उसके महज चार माह बाद चौथे चरण की नियुक्ति भी अगस्त में ही हो जायेगी। चौथे चरण
मार्च में होगी तीसरे चरण की अध्यापक बहाली में एक लाख अध्यापकों की नियुक्ति
होगी। ये बातें शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के. के. पाठक ने किशनगंज के शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान में निरीक्षण के दौरान कहीं। इससे यह बात साफ हो गया है कि
तीसरे और चौथे चरण को मिला दें, तो तकरीबन 1.71 लाख अध्यापकों की नियुक्ति होगी। यह इस बात के भी स्पष्ट संकेत हैं कि तीसरे चरण की अध्यापकों की नियुक्ति का विज्ञापन चालू फरवरी माह में ही आयेगा। इसलिए कि, अगले महीने यानी मार्च में तीसरे चरण की अध्यापकों की नियुक्ति होनी है। यह इस बात का भी संकेत है कि तीसरे चरण में खाली रह जाने वाले पद चौथे चरण की बहाली में शामिल किये जायेंगे।
आपको बता दूं कि राज्य में बिहार लोक सेवा आयोग की लिखित परीक्षा के आधार पर दो चरणों में अध्यापकों की नियुक्ति हो चुकी है। तीसरे चरण की नियुक्ति के लिए शिक्षा विभाग द्वारा जिलों से रिक्तियां ली जा चुकी हैं। शिक्षा विभाग के आंकड़ों की मानें, तो प्रथम चरण की अध्यापक नियुक्ति परीक्षा (टीआरई-1) एवं दूसरे चरण में।