🖋️🖋️डिकोडिंग सप्ताह🖋️🖋️
पठन कौशल में डिकोडिंग की महत्व पूर्ण भूमिका है। डिकोडिंग के पर्याप्त ज्ञान के अभाव में प्रवाहपूर्ण / अर्थपूर्ण पठन में बच्चे असफल हो जाते है। अत: *डिकोडिंग को सुदृढ़* करने के उद्देश्य से समस्त प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालयों मे दि० *5 से 10 फर० 2024* के मध्य *डिकोडिंग सप्ताह* मनाये जाने का निर्णय लिया गया है।
उक्त अवधि में निम्न गतिविधियाँ सम्पादित की जायेंगी।
(A) *निपुण लक्ष्य ऐप से आकलन*
*तिथि*- 5 व 6 फर० 2024
*लक्ष्य समूह* कक्षा 1,2,3 के 100% बच्चे
*अनुश्रवण* गूगल फॉर्म द्वारा
(B) *डिकोडिंग कौशलों का पुनराभ्यास* –
*तिथि* 5 से 10 फर०2024
*लक्ष्य समूह* – कक्षा 1-5 तक के वे समस्त छात्र जो ग्रेड कंपीटेंट नहीं है।
*विवरण* लक्ष्य समूह के छात्रों के लिए प्रति दिन 7th कालांश में डिकोडिंग कौशलो गतिविधियों का शिक्षण किया जायेगा। डिकोडिंग कौशल निम्न हो सकते है–
1- वर्ण एवं ध्वनि का समन्वय ② वर्णों का उच्चारण स्थान से परिचय एवं अभ्यास (3) विभिन्न मात्राओं की जानकारी /अभ्यास ④ ब्लेडिंग (5) र, व, थ, ष के संयुक्त अक्षर, द्वित्व एवं ऋ की मात्रा (6)शब्द रचना (वर्णों का मेल) (7) बच्चों की आवश्यकतानुसार अन्य बिन्दु निर्धारित करे।
*अनुश्रवण* – उक्त कालांश की TLP शिक्षक डायरी में अंकित किया जाय। सह० पर्यवेक्षण के समय अवश्य देखा जाय ।
(C) *पठन गति मापन* *तिथि* 9 व 10 फर० 2024
*लक्ष्य समूह* – कक्षा 1-5 तक के 100% बच्चे
*विवरण* पाठ्यपुस्तक से इतर अन्य स्रोत (जैसे सदर्शिकाएं, वर्क बुक (2nd खण्ड), लाइब्रेरी बुक्स, FLN कक्षा 4,5 की सामग्री / आओ खेले) से पठन अभ्यास तथा प्रति मिनट पढ़े गये शब्दों की गणना मोबाइल टाइमर/ घड़ी द्वारा किया जाएगा
*अनुश्रवण* गूगल फॉर्म द्वारा।
*समस्त शिक्षक शिक्षामित्र को निर्देशित किया जाता है, कि उपरोक्त कार्यक्रम को समयबद्ध ढंग से क्रियान्वित करना सुनिश्चित करें।*
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सीतापुर