मंझनपुर (कौशाम्बी)। नगर पालिका परिषद मंझनपुर के कोरों में एक किशोर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। दो साल पहले वह हाईस्कूल की परीक्षा में फेल हो गया था। परिजनों के मुताबिक इस बार भी किशोर परीक्षा को लेकर तनाव में था। जिस वजह से उसने खुदकुशी की।
कोरों निवासी रामनरेश के बेटा राम प्रसाद (16) तीन भाइयों में सबसे छोटा था। चाचा कमलेश ने बताया कि दो साल पहले रामप्रसाद ने हाईस्कूल की परीक्षा दी थी। इसमें वह फेल हो गया था। इसके बाद वह तनाव में रहता था। परीक्षा में फेल होने के बाद रामप्रसाद अपने चाचा कमलेश के साथ उनके डीजे में काम करने लगा।
इस बार फिर उसने हाईस्कूल की परीक्षा के लिए फार्म भरा था। बृहस्पतिवार को सदर कोतवाली के ओसा स्थित दुर्गा देवी इंटर कॉलेज में परीक्षा होनी थी।
इससे पहले बुधवार शाम को उसने अपने निजी नलकूप में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। चाचा कमलेश का कहना है कि बुधवार को रामप्रसाद अपनी मां देवमनि के साथ खेत गया था। इसके बाद मां खेत में चारा काटने गई। रामप्रसाद नलकूप के अंदर चला गया। काफी देर तक वह वापस नहीं लौटा तो मां बुलाने गई। नलकूप का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों को बुलाकर दरवाजा तोड़ा गया