लखनऊ। प्रदेश के कर्मचारियों-शिक्षकों के संयुक्त संगठन संयुक्त संघर्ष संचालन समिति (एस-4) की ओर से बृहस्पतिवार को प्रदेश के 17 मंडलों में मंडलीय सम्मेलन आयोजित किए गए। इसके माध्यम से पुरानी पेंशन बहाली समेत कई अन्य मांगों को उठाया गया। साथ प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। सम्मेलन में लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, उन्नाव व रायबरेली के शिक्षक-कर्मचारी प्रतिनिधि शामिल हुए। एस-4 के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि सरकार की ओर से पहल न होने पर संगठन 20 मार्च को विधानसभा भवन के सामने शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेगा। सम्मेलन में महासचिव आरके निगम, उपाध्यक्ष राजेश सिंह, मंडल अध्यक्ष मयंक राज सक्सेना, मंसूर आलम अंसारी, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष अरविंद कुमार वर्मा, नागेन्द्र भूषण पांडेय, राकेश चौधरी, दीपक सिंह, चमन लाल भारती समेत कई मौजूद रहे। ब्यूरो
142
previous post