नई दिल्ली। स्नातक दाखिले की सीयूईटी यूजी 2024 के परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया गया है। सीयूईटी यूजी 2024 में जिन विषयों में छात्रों की संख्या एक लाख से अधिक होगी, उन विषयों की परीक्षा पेन-पेपर मोड से एक ही पाली में आयोजित की जाएगी। एक छात्र को सीयूईटी यूजी 2024 में छह विषय चुनने होंगे।
इस तरह छात्र को मुख्य विषय की परीक्षा पेन-पेपर तो अन्य विषयों की परीक्षा कंप्यूटर आधारित देने का मौका मिलेगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी
सीयूईटी यूजी 2024 के परीक्षा पैटर्न में बदलाव पर बैठक में लिया फैसला
(एनटीए) सीयूईटी यूजी 2024 के लिए 26 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदनपत्र भरने की विंडो खुल सकती है। सीयूईटी यूजी 2024 की परीक्षा 15 मई से 31 मई तक करवाने की तैयारी है। लेकिन लोकसभा चुनावों की तिथि यदि परीक्षा के बीच आती है, तो परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव भी किया जाएगा