मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर में नवचयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए। इस दौरान उन्होंने विश्वस्तरीय आईटीआई बनाने की घोषणा की।
अनुमान वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 7.70 लाख करोड़ रुपये हो सकता है बजट का आकार
लखनऊ, । यूपी सरकार वर्ष 2024-25 के लिए राज्य का बजट सोमवार को विधानमंडल में प्रस्तुत करेगी। प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के सरकार के प्रयासों को यह बजट मजबूत आधार देगा, साथ ही बजट में मिशन-2024 के मद्देनज़र कुछ खास योजनाओं को महत्व दिया जा सकता है। वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने रविवार को बजट दस्तावेज पर हस्ताक्षर कर इसे अंतिम रूप दिया।
सबसे बड़ा बजट होने का अनुमान सोमवार को सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है। मुख्यमंत्री के आवास पर होने वाली इस अहम बैठक में बजट के मसौदे को मंजूरी के लिए प्रस्तुत किया जाएगा। बजट मसौदे की मंजूरी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना इसे विधानमंडल में प्रस्तुत करेंगे। इस बजट का आकार करीब 7.70 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है जो कि अब तक का सबसे बड़ा बजट होगा। वित्तीय अनुशासन का पालन करते हुए सरकार इस बजट के माध्यम से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए कई ठोस योजनाएं लाते हुए उनके लिए बजट का इंतजाम करेगी।
चुनावी तैयारियों से लबरेज P02
इन पर रहेगा जोर
● नए औद्योगिक गलियारों का निर्माण
● रोड व एयर कनेक्टिविटी का विस्तार
● धार्मिक पर्यटन स्थलों का विकास