लखनऊ। सिपाही भर्ती परीक्षा में मिशन चंद्रयान-3 से लेकर रूस-यूक्रेन संघर्ष और नोटबंदी से संबंधित सवाल पूछे गए। रविवार को राजधानी के 113 केंद्रों पर आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा हुई।
चारबाग स्थित निजी परीक्षा केंद्र पर शामिल परीक्षार्थियों ने बताया कि सिपाही भर्ती परीक्षा में कुल 150 प्रश्न हल करने के लिए 120 मिनट का समय दिया गया था। 30 से अधिक ऐसे सवाल थे, जो कहीं न कहीं पुलिस कर्मी की ड्यूटी से जुड़े हुए थे। इसके अलावा धार्मिक स्थलों की सुरक्षा, जनता की मदद, आंदोलन को
रोकने में पुलिस कर्मी की जिम्मेदारी सहित कई तरह के प्रश्न भी शामिल थे।
परीक्षार्थी अनूप ने बताया कि गणित के सवाल मुझे कठिन लगे तो वहीं। सामान्य अध्ययन के सवाल ज्यादा लैंदी पूछे गए थे। अपराध की रोकथाम में पुलिस विभाग की जिम्मेदारी जैसे सवाल भी पूछे गए। अमृत भारत ट्रेन की शुरुआत, 2016 की नोटबंदी, जनगणना, लिंगानुपात, आपराधिक जांच जैसे प्रश्न भी थे। परीक्षा निगेटिव मार्किंग पर आधारित थी, ऐसे में सवालों को हल करते समय बहुत सावधानी बरतनी पड़ी।