इन विद्यालय के शिक्षकों को डीएम, सीडीओ करेंगे सम्मानित
लखनऊ। कक्षा एक से तीन के बच्चों के शब्दों को जोड़कर पढ़ने, अंकों के ज्ञान व जोड़-घटाना करने आदि के आधार पर प्रदेश में 16,169 परिषदीय विद्यालय पहले चरण में निपुण मिले हैं। इन विद्यालयों में 80 फीसदी से अधिक विद्यार्थी निपुण मिलने पर इन विद्यालयों को निपुण माना गया है।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने बताया कि निपुण मिले विद्यालयों के शिक्षकों को जिला स्तर पर जिलाधिकारी (डीएम) या मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित करेंगे। इस बाबत कार्यक्रम आयोजित करने के लिए 50 हजार रुपये प्रति जिला की दर से बजट जारी किया गया है। उन्होंने यह भी कहा है कि इन विद्यालयों में भाषा-विज्ञान की शिक्षण संदर्शिका के प्रयोग, शिक्षा चौपाल, अभिभावकों की बैठक में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रोत्साहित किया जाए।