प्रयागराज । उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा पुलिस आरक्षी परीक्षा दो दिवसों में शनिवार व रविवार को जनपद के हजारों परीक्षा केंद्रों पर चार पालियों में आयोजित किए गए। इस हेतु जनपद के सैकड़ों अध्यापकों को कक्ष निरीक्षक के रूप में लगाया गया था। दो दिनों में चार पालियों में ड्यूटी करने के बाद मानदेय नहीं दिया गया जिससे कक्ष निरीक्षकों में काफी रोष है। चुकी इनलोगो की ड्यूटी शहर से 60 से 80 किलोमीटर दूर के केंद्रों पर भेज दिया गया था। केंद्रों के प्रभारियों ने भी मानदेय के विषय में बताने में असमर्थता व्यक्त किया। इसी क्रम में धनूपुर के 25 अध्यापक केडी पब्लिक इंटरमीडिएट कॉलेज नीमी थारिया में लगाए गए थे इनलोगो को मानदेय नहीं मिला इस संदर्भ में प्राथमिक शिक्षक संघ धनूपुर के ब्लॉक अध्यक्ष अफरोज अहमद ने जिला विद्यालय निरीक्षक को मानदेय न मिलने पर टेलीफोनिक वार्ता किया तब उन्होंने कहा कि मांग पत्र परीक्षा केंद्रों से मंगा कर भेजा जाएगा मानदेय मिलते ही वितरित करा दिया जाएगा।
248