नई दिल्ली। इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई-मेन) के सत्र-1 में 23 अभ्यर्थियों ने सर्वोच्च एनटीए स्कोर 100 हासिल किया है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने मंगलवार को जेईई-मेन के पेपर-1 (बीई व बीटेक) का परिणाम जारी किया। परीक्षा के पहले सत्र में 11.70 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। टॉपर्स में नोएडा के भव्य तिवारी (99.99) भी हैं।
स्कोर 100 हासिल करने वालों में सात अभ्यर्थी तेलंगाना, तीन-तीन आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र व राजस्थान, दो-दो हरियाणा व दिल्ली और एक-एक गुजरात, कर्नाटक व तमिलनाडु के हैं। छात्राओं में सर्वोच्च स्कोर 99.99 गुजरात की द्विजा धर्मेश कुमारी पटेल ने हासिल किया। वरिष्ठ निदेशक साधना पाराशर ने बताया कि पेपर 2ए बीआर्क और पेपर 2वी-बी प्लानिंग का परिणाम कुछ दिनों में जारी होगा।
इन छात्रों ने हासिल किया स्कोर 100
तेलंगाना के ऋषि शेखर शुक्ला, रोहन साई पावा, मुथवारापु अनूप, हुंदेकर विदित, वेंकट साई तेजा मदिनेनी, श्रेयांश मोहन कल्लूरी, तव्वा दिनेश रेड्डी, आंध्र प्रदेश के शाइक सूरज, थोटा साई कार्तिक, अन्नारेड्डी वेंकट तनिश रेड्डी, महाराष्ट्र से आर्यन प्रकाश, गजरे नीलकृष्णा निर्मल कुमार, दक्षेश संजय मिश्रा, राजस्थान के ईशान गुप्ता, आदित्य कुमार, हिमांशु थालोर, दिल्ली के माधव बंसल व इप्शित मित्तल, हरियाणा के आरव भट्ट और शिवांश नायर, कर्नाटक के अमोघ अग्रवाल, गुजरात के पारेख मीत विक्रमभाई और तमिलनाडु के मुकुंत प्रतिश
एनटीए स्कोर 100 के मायने 100 प्रतिशत
नहीं… एनटीए ने साफ किया कि यह सामान्यीकृत स्कोर है। जेईई मुख्य परीक्षा विभिन्न सत्रों में होती है। इनमें अभ्यर्थियों को हासिल अंकों का सामान्यीकरण किया जाता है। एक सत्र के सभी अभ्यर्थियों का सापेक्ष प्रदर्शन इसका आधार बनता है। हर सत्र में हासिल अंकों को 100 से 0 तक की रेंज में एक स्केल में परिवर्तित किया जाता है। इसके आधार पर एनटीए स्कोर तय होता है।