: खण्ड शिक्षा अधिकारी का हस्ताक्षर बनाकर अनुचर द्वारा परिषदीय शिक्षकों की ड्यूटी लगाने का मामला हुआ वायरल
*खण्ड शिक्षा अधिकारी ने वायरल वीडियो को बताया फर्जी प्रतापगढ़।
*पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए एआरपी समेत परिषदीय शिक्षकों की ड्यिटी अनुचर द्वारा बीईओ की हस्ताक्षर बनाकर लगाने का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। लालगंज विकास खंड के पचीस शिक्षकों की ड्यिटी पुलिस परीक्षा में लगाई गई है। इसमें चार एआरपी भी शामिल हैं, जिनके कंधों पर विद्यालयों में पठन पाठन की गुणवत्ता परखने का भी जिम्मा होता है। बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पुलिस परीक्षा में अनुचर द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी की हस्ताक्षर बनाकर शिक्षकों की ड्यिटी लगाने की बात वायरल हुई। इसमें कहा गया है कि शिक्षकों की ड्यिटी तो समझ में आती है, लेकिन जिनके विद्यालयों का निरीक्षण करने वालों की ड्यिटी लगाया जाना समझ से परे है। सोशल मीडिया पर खंड शिक्षा अधिकारी का दो अलग अलग हस्ताक्षर भी वायरल है। जिसमें एक को अनुचर द्वारा बनाई गई हस्ताक्षर बताया गया है। इस बारे में खंड शिक्षा अधिकारी प्रभाकर यादव ने बताया कि डयूटी मेरे हस्ताक्षर से जारी की गई है।*