प्रयागराज । प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में प्राचार्य पद पर भर्ती के लिए चयनित अभ्यर्थियों की प्रतीक्षा सूची भी खत्म हो गई है। सभी अभ्यर्थी प्राचार्य बना दिए गए हैं। उच्च शिक्षा निदेशालय ने सोमवार को 15 प्राचार्यों को कॉलेज आवंटित कर दिए। अशासकीय महाविद्यालयों में विज्ञापन संख्या-49 के तहत प्राचार्य के 290
पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। आयोग ने परिणाम के साथ प्रतीक्षा सूची भी जारी की थी। पदों की संख्या के मुकाबले 25 फीसदी अभ्यर्थियों को प्रतीक्षा सूची में शामिल किया गया था, जिनकी संख्या 75 थी।
मुख्य सूची में चयनित सभी अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटित किए गए थे लेकिन इनमें से बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पद छोड़कर वापस अपने विभाग में चले गए। इसके पीछे कई कारण बताए गए। तमाम प्राचार्यों को प्रबंधन से तकरार के कारण नौकरी छोड़नी पड़ी। शुरुआत में तो कुछ कॉलेजों में प्रबंधन ने प्राचार्यों को ज्वाइन ही नहीं कराया