प्रतापगढ। आवंटित हुए नवीन ब्लॉक में ज्वाइन न करने और पुराने ब्लॉक से कार्यमुक्त न होने की दशा में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने दो खंड शिक्षा अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है।
बता दें की बीते 21 फरवरी को जनपद में कार्यभार ग्रहण करने वाले दो खंड शिक्षा अधिकारियों को ब्लॉक आवंटित कर दिया गया। इसके साथ ही लालगंज खंड शिक्षा अधिकारी को मांधाता तथा मांधाता के खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार सिंह को लालगंज विकास खंड में कार्यभार ग्रहण करने का आदेश जारी किया गया। बताते हैं
कि नए खंड शिक्षा अधिकारियों ने आवंटित ब्लॉक में ज्वाइन कर लिया किंतु लालगंज और मांधाता के खंड शिक्षा अधिकारी अपने मूल ब्लॉक से कार्यमुक्त नहीं हुए। इस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने दोनों को नोटिस जारी कर दिया। चर्चाओं पर गौर करें तो बताया जाता है कि दोनों खंड शिक्षा अधिकारी को नया विकास खंड रास नहीं आ रहा है और वे किसी अन्य ब्लॉक जाने को तैयार हैं किंतु एक दूसरे को आवंटित ब्लॉक नहीं जाना चाहते। उधर बीते सोमवार को लालगंज खंड शिक्षा अधिकारी का तबादला रुकवाने के लिए लालगंज ब्लॉक अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बेलहा, प्राथमिक विद्यालय
मेढावा एवम प्राथमिक विद्यालय तुर्कीनिया के मास्टर साहब जिला स्थित एक जनप्रतिनिधि के कार्यालय पहुंच गए। बगैर अवकाश लिए कार्यालय में मौजूदगी का वीडियो सोशल मीडिया में दौडने लगा तो मास्टर साहब लोग आनन फानन में जिला मुख्यालय छोड अपने स्कूल भाग निकले। लोगों का कहना है कि मास्टर साहब को पढाने की बजाय राजनीति का शौक उमडा हुआ है। जिससे विभाग की छवि धूमिल हो रही है। मामले की शिकायत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से की गई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।