कौशाम्बी, यू-डायस के आधार पर चिह्नित परिषदीय विद्यालयों के विकास के लिए भेजी गई रकम को बेसिक शिक्षा विभाग खर्च नहीं कर सका है। पोर्टल पर डाली गई सूचना के आधार पर समीक्षा की गई तो कौशाम्बी समेत 21 जनपद इस मामले में फिसड्डी मिले। इस पर निदेशक ने नाराजगी जताई है। साथ ही 45 दिन के भीतर रकम खर्च करने का निर्देश दिया है।
शासन की ओर से यू-डायस के आधार पर चिह्नित स्कूलों के विकास कार्य के लिए भारी भरकम रकम जारी की गई थी। कौशाम्बी को 211 लाख रुपये जारी किए गए थे। यह रकम अब तक नहीं खर्च हो सकी है। संबंधित पोर्टल पर इसका डाटा अपलोड किया गया था। डाटा के हिसाब से राज्य परियोजना निदेशक कंचन वर्मा ने समीक्षा की तो पाया कि 21 जनपद ऐसे हैं जिन्होंने रुपया खर्च ही नहीं किया है। इनमें कौशाम्बी जनपद भी शामिल है। इस पर निदेशक ने नाराजगी जताई है। निदेशक ने अफसरोंं को चेतावनी दी है कि 45 दिन के भीतर कार्रवाई करके रुपया खर्च करें। इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।