प्रतापगढ़। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कक्ष निरीक्षकों का क्यूआर कोड युक्त आईडी कार्ड ऑनलाइन जारी कर दिया है। विभागीय और प्रशासनिक अधिकारी संदिग्ध लगने पर मोबाइल से क्यूआर स्कैन कर कक्ष निरीक्षकों की जांच कर सकेंगे। यूपी बोर्ड की ओर से पहली बार कक्ष निरीक्षकों का क्यूआर कोड युक्त आईडी कार्ड जारी करने की गाइडलाइन जारी की थी। हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा के लिए 199 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर 110889 परीक्षार्थी देंगे। 40 परीक्षार्थियों पर दो कक्ष निरीक्षकों की तैनाती की जाएगी। परीक्षा संपन्न कराने के लिए 2800 कक्ष निरीक्षकों की ड्यटी माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक करेंगे। जिन परीक्षा केंद्रों पर शिक्षकों की उपलब्धता कम होगी, वहां पर बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी करेंगे।
160