उपर्युक्त विषयक संदर्भ में आप सभी अवगत हैं कि राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा निपुण लक्ष्य ऐप के माध्यम से प्रत्येक माह विद्यालय में नामांकित कक्षा 1. 2 एवं 3 के समस्त छात्रों का आकलन अध्यापकों द्वारा अनिवार्य रूप से करने के सम्बन्ध में समय-समय पर निर्देश प्रदान किए गए हैं, किन्तु जनपद में कक्षा 1, 2 एवं 3 के समस्त छात्रों का आकलन निपुण लक्ष्य ऐप के माध्यम से किये जाने की प्रगति अत्यन्त न्यूनतम है जिस पर राज्य स्तरीय एवं जनपद स्तरीय समीक्षा बैठकों में उच्चाधिकारियों द्वारा असंतोष प्रकट किया गया है। इस सम्बन्ध में राज्य स्तर से आकलन की स्थिति आप सभी को व्हाट्सअप ग्रुप के माध्यम से अवगत करायी जाती है।
अतः आप सभी को निर्देशित किया जाता है कि आप सभी अपने अपने विकासखण्ड में अध्यापकों एवं शिक्षामित्रों के द्वारा निपुण लक्ष्य ऐप के माध्यम से प्रत्येक माह विद्यालय में नामांकित कक्षा 1. 2 एवं 3 के समस्त छात्रों का आकलन अनिवार्य रूप से किये जाने की समीक्षा करें एवं इस कार्य में शिथिलता बरतने वाले अध्यापकों एवं शिक्षामित्रों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही प्रस्तावित करते हुए सूची अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध करायें।