झाँसी। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक संपन्न हुई, जिसमें महानिदेशक स्कूल शिक्षा के द्वारा 15 फरवरी से छात्रों की उपस्थिति एवं मध्यान्ह भोजन लाभाथी की संख्या ऑनलाइन किए आने का प्रबल विरोध किया गया।
बैठक में जिलाध्यक्ष नितिन चैरसिया ने कहा जब तक विभाग टैबलेट ऑपरेट करने के लिए सिम नहीं देगा, साथ ही शिक्षकों को प्रशिक्षित नहीं कराता है तब तक उक्त व्यवस्था का अनुपालन करना संभव ही नहीं बल्कि पूर्णतः अव्यवहारिक है। जिला मंत्री पंकज तिवारी ने कहा कि कई जगहों पर नेटवर्क की समस्या होती है जिसका आदेश में कोई दिशा निर्देश नहीं है विभाग पहले सभी ग्रामों मैं अच्छा नेटवर्क उपलब्ध कराये, तत्पश्चात कियान्वयन का दबाब डाले। जिला कोषाध्यक्ष अभिषेक खरे सहित सभी संगठन के पदाधिकारियों ने उक्त व्यवस्थाएं पूरी होने तक डिजिटलाइजेशन के आदेश के पूर्ण बहिष्कार का अनुरोध किया। बैठक में धर्मवीर जिला उपाध्यक्ष, डॉ मनोज सोनी ब्लॉक बबीना संरक्षक, मनोज विश्वको ब्लॉक बबीना अध्यक्ष, राघवेन्द्र
मिश्रा ब्लॉक माँठ अध्यक्ष, मनीष पाठक ब्लॉक मऊरानीपुर अध्यक्ष प्रदीप चैरसिया ब्लॉक बबीना मंत्री, दिनेश प्रताप सिंह ब्लाक अध्यक्ष गुरसराय, रामकिशोर यात वरिष्ठ उपाध्यक्ष ब्लाक गुरसराय, श्वेता गुप्ता ब्लॉक अध्यक्ष बंगरा, वंदना चतुवेर्दी ब्लॉक मंत्री बंगरा, संगठन मंत्री श्रीमती रमन खरे, अनुपमा रावत जिला उपाध्यक्ष, डॉ. अनुपमा अग्रवाल जिला संगठन मंत्री, अजहर अली
संगठन मंत्री बबीना, पूनम पुरोहित, सुखमान ब्लाक मंत्री मोठ, नीरज कुमार, राजेंद्र कुमार, रविन्द्र बधेरिया, हरगोविंद, धर्मदास, प्रमेन्द्र शर्मा, नितिन अग्रवाल, अमित राना, अमित सोनी मीडिया प्रभारी, ममता कुशवाहा, कल्पना रानी, पवन साहौर, अजय कुशवाहा, शमा खान, भैयालाल नीतू सहित कई शिक्षक पदाधिकारी उपस्थित
रहे।