बदायूं: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ एवं परिषदीय अनुदेशक कल्याण एसोसिएशन के पदाधिकारियों की एक बैठक गुरुवार को बीएसए स्वाती भारती की अध्यक्षता में हुई। इसमें संगठन के जिलाध्यक्ष एवं प्रांतीय प्रचार मंत्री संजीव शर्मा ने स्पष्ट किया कि शासन स्तर से शिक्षकों की लंबित मांगों के संदर्भ में कोई सकारात्मक निर्णय अभी तक नहीं लिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि परिषदीय विद्यालय अधिकांशतः सुदूर ग्रामीण अंचलों में स्थित है जहां पर मोबाइल नेटवर्क की समस्या बहुत रहती है। इसके साथ ही शिक्षकों को जो टैबलेट दिए गए हैं उसको चलाने के लिए ना
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ एवं परिषदीय अनुदेशक कल्याण एसोसिएशन के पदाधिकारियों की हुई बैठक
तो कोई सिम उपलब्ध कराई गई है ना ही डाटा रिचार्ज के लिए कोई धनराशि उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने कहा कि जब तक शिक्षकों को एक शैक्षिक सत्र में अन्य कर्मचारियों की भांति 31 उपार्जित अवकाश, द्वितीय शनिवार अवकाश आदि कोई आदेश निर्गत नहीं होता है तब तक जिले में शिक्षक इन पंजिकाओं के डिजिटाइजेशन के निर्देश का अनुपालन नहीं करेंगे। इसके साथ ही शिक्षकों की अन्य विभिन्न समस्याओं एमडीएम खाद्यान्न की उपलब्धता
न होने, कार्यालय बाबू के स्तर पर प्रोन्नत वेतनमान की फाइल रोके जाने, लेखाधिकारी कार्यालय स्तर पर खंड शिक्षा अधिकारी स्तर पर अग्रसारित किए गए एरियर फाइल को रोके जाने के साथ ही कुछ विकास क्षेत्र में खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा शिक्षकों के आर्थिक एवं मानसिक शोषण पर रोष जताया गया। जिस पर बीएसए ने जल्द से जल्द समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया। इस दौरान जिला मंत्री उदयवीर सिंह यादव, जिला कोषाध्यक्ष सुशील चौधरी, अरविंद दीक्षित, शैलेंद्र सिंह, अनुराग यादव, हरीश यादव, सुरेंद्र सिंह पटेल, बृजेश यादव, राजेश कुमार, गुरु चरण सिंह रहे।