लखनऊ
➡मौसम विभाग ने बारिश का जारी किया पूर्वानुमान
➡आगामी 2 दिनों में बारिश की चेतावनी जारी की
➡12 फरवरी से 14 फरवरी तक बारिश की संभावना
➡पश्चिमी यूपी के अधिकांश जिलों में बारिश की संभावना
➡कुछ जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की आशंका.
अ) वर्तमान सिनॉष्टिक परिस्थितयां:
- वर्तमान समय में मध्य क्षोभमंडल में 30° उत्तरी अक्षांश के उत्तर में 60° पूर्वी देशांतर के आस-पास अवस्थित पश्चिमी विक्षोभ पूर्वी दिशा में
अग्रसर हो रहा है। > पंजाब के आस-पास निचले क्षोभमंडल में अवस्थित चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से प्रदेश में सतही स्तर पर पुरवा हवाएं प्रचलित हैं।
ब) मौसम पूर्वानुमान एवं चेतावनी:
- इस मौसम तंत्र के प्रभाव से प्रदेश में 12-14 फरवरी के दौरान तड़ित झंझावात एवं मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की सम्भावना है। इस दौरान 13 फरवरी को दक्षिणी-पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की भी सम्भावना है।