मुजफ्फरपुर, अग्निवीर बहाली के लिए होने वाली द्वितीय ऑनलाइन लिखित परीक्षा (सीईई) 22 अप्रैल 2024 को होगी। इसके लिए 13 फरवरी की मध्य रात्रि से 22 मार्च की मध्य रात्रि के बीच ऑनलाइन आवेदन भरा जाएगा। अभ्यर्थी को सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर आवेदन करना होगा।
रजिस्ट्रेशन शुल्क के तौर पर 250 रुपए ऑनलाइन एसबीआई बैंक के गेटवे से जमा करने होंगे। मुजफ्फरपुर के अलावा पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी के अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे।
साढ़े 17 वर्ष से लेकर 21 वर्ष के युवा चार श्रेणियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इनमें अग्निवीर जीडी, अग्निवीर क्लर्क व एसकेटी, अग्निवीर टेक्निकल और अग्निवीर ट्रेड्समैन (आठवां और दसवां पास के लिए) शामिल है। अग्निवीर के तहत ही वूमन मिलिट्री पुलिस के लिए भी भर्ती होगी। इसके लिए भी इन्हीं तारीखों के बीच आवेदन भरा जाएगा और परीक्षा भी इसी तिथि पर होगी। बताया गया है कि ऑनलाइन लिखित परीक्षा मुजफ्फरपुर, दरभंगा व समस्तीपुर में आयोजित हो सकेगी। मुजफ्फरपुर में चार, दरभंगा में दो और समस्तीपुर में एक जगह पर ऑनलाइन परीक्षा केंद्र बनाए जा सकते हैं।