लखनऊ। प्रदेश के सभी सरकारी एवं निजी इंटरमीडिएट कॉलेजों के विज्ञान वर्ग के छात्रों को नर्सिंग एवं पैरामेडिकल क्षेत्र में कॅरिअर की संभावनाओं की जानकारी दी जाएगी। इस क्षेत्र में कॅरिअर काउंसिलिंग सत्र का आयोजन का आयोजन करने के बाद फीडबैक फार्म भरा जाएगा। इसे उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल फैकल्टी को भेजना होगा। सभी कॉलेजों को यह कार्य 29 फरवरी तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है। उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल फैकल्टी के सचिव डॉ. आलोक कुमार ने नर्सिंग एवं पैरामेडिकल प्रशिक्षण केंद्र संचालकों को निर्देशित किया है कि वे अपने आसपास स्थिति इंटरमीडिएट कॉलेजों में टीम भेजकर कॅरिअर काउंसिलिंग सत्र का आयोजन कराएं। इसका वीडियो भी विभाग की वेबसाइट पर अपलोड की जाए।
170