लखनऊ। योगी सरकार ने पूर्वाचल में पर्यटन सुविधाओं के विकास के साथ ही शिक्षा के विस्तार के लिए दिल खोलकर बजट आवंटन किया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में वाराणसी व विन्ध्य क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन समेत विकास की कई परियोजनाएं करने के लिए बजट का प्रावधान किया गया है। मिर्जापुर, कुशीनगर व बलरामपुर में
सौ करोड़ वाराणसी में मेडिकल कॉलेज के लिए दिए गए
विश्वविद्यालय, आजमगढ़ में संगीत महाविद्यालय तथा वाराणसी में मेडिकल कॉलेज के लिए बजट की व्यवस्था की गई है।
रोप-वे निर्माण समेत अवस्थापना परियोजनाओं को बजटः बजट में वाराणसी मंडल में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पुनरुद्धार और पर्यटक व नागरिक सुविधाओं के विकास संबंधी कार्यों पर फोकस है। वाराणसी में मेडिकल कॉलेज की
स्थापना के लिए 400 करोड़ रुपये तथा नेशनल इंस्टीट्यूट आफ फैशन डिजाइन (निफ्ट) की स्थापना के लिए भूमि खरीदने को 150 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित है। साथ ही रोप-वे निर्माण समेत अन्य अवस्थापना परियोजनाओं के लिए 100 करोड़ की व्यवस्था की गई है। बजट भाषण में काशी-अयोध्या का उल्लेख करते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि भारत की संस्कृति धार्मिक, बौद्धिक व वैज्ञानिक रूप से अत्यन्त समृद्ध रही है। पूर्ववर्ती सरकारों ने हमारी सांस्कृतिक धरोहरों की अनदेखी की।