UP BOARD EXAM 2024 : वर्ष 2024 की यूपी बोर्ड परीक्षाओं में कक्ष निरीक्षकों के परिचय पत्र निर्गत किये जाने के सम्बंध में निर्देश व SOP जारी
उपर्युक्त विषयक सम्बंध में अवगत कराना है कि वर्ष 2024 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षाओं को नकलविहीन एवं शुचितापूर्ण सम्पादित कराये जाने के दृष्टिगत प्रथम बार परिषदीय परीक्षाओं में नियुक्त किये जाने वाले कक्ष निरीक्षकों के क्यूआर कोड युक्त मुद्रित परिचय पत्र परिषद कार्यालय से उपलब्ध कराये जा रहे हैं।
ज्ञातव्य है कि दिनांक 03 फरवरी 2024 को माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ०प्र० के पोर्टल पर कक्ष निरीक्षकों के क्यूआर कोड युक्त मुद्रित परिचय पत्र अपलोड कर दिये गये हैं। कक्ष निरीक्षकों के परिचय पत्र जारी किये जाने के सम्बंध में मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) संलग्न कर प्रेषित की जा रही है। सभी जिला विद्यालय निरीक्षक वर्णित प्रक्रिया के अनुसार ही परिचय पत्र निर्गत कराये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।
कक्ष निरीक्षकों के परिचय पत्र निर्गत किये जाने के सम्बंध में मानक संचालन प्रक्रिया (SOP)
(1) दिनांक 03 फरवरी 2024 को माध्यमिक शिक्षा परिषद के पोर्टल पर वर्ष 2024 की बोर्ड परीक्षा हेतु कक्ष निरीक्षकों के मुद्रित एवं क्यूआर कोड युक्त परिचय पत्र अपलोड कर दिये गये हैं।
(2) सभी माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य परिषद के पोर्टल से कक्ष निरीक्षकों के परिचय पत्र डाउनलोड कर दो प्रतियों में प्रिन्ट करेंगे।
(3) समस्त प्रधानाचार्य मुद्रित परिचय पत्र पर कार्यरत शिक्षकों के अंकित विवरण एवं फोटो को विद्यालयी अभिलेखानुसार प्रमाणित कर उस पर सम्बंधित शिक्षक एवं स्वयं के हस्ताक्षर करेंगे।
(4) जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा परीक्षा केन्द्रों पर नियुक्त / आवंटित कक्ष निरीक्षकों के अनुसार समस्त प्रधानाचार्य परिचय पत्र पर सम्बंधित परीक्षा केन्द्र का नाम अंकित किये जाने तथा उन्हें प्रतिहस्ताक्षरित किये जाने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक को हस्तगत करायेंगे।
(5) जिला विद्यालय निरीक्षक दो प्रतियों में प्राप्त परिचय पत्र में से एक प्रति प्रतिहस्ताक्षरित कर सम्बंधित प्रधानाचार्य को उपलब्ध करायेंगे तथा द्वितीय प्रति कार्यालय में सुरक्षित रखेंगे।
(6) जिन शिक्षकों के क्यूआर कोड युक्त मुद्रित परिचय पत्र पोर्टल से प्राप्त नहीं हुए हैं, प्रधानाचार्य विद्यालय के पोर्टल पर उपलब्ध सादे परिचय पत्र को डाउनलोड कर उन शिक्षकों के विवरण विद्यालयी अभिलेखानुसार पूरित कर उसे जिला विद्यालय निरीक्षक से प्रतिहस्ताक्षरित करा कर निर्गत करेंगे।
(7) जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग से आवश्यकतानुसार कक्ष निरीक्षण के लिए लगाये गये शिक्षकों हेतु पोर्टल पर उपलब्ध सादे परिचय पत्र को एवं नियुक्त किये जाने वाले परीक्षा केन्द्रों की सूची को बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से सम्बंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराये जाएंगे।
(8) बेसिक शिक्षा अधिकारी / खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी परिचय पत्र का विवरण उनके कार्यालय में सुरक्षित रखा जाएगा तथा आवश्यकता पड़ने पर जिला विद्यालय निरीक्षक को उपलब्ध कराया जाएगा।
कक्ष निरीक्षकों के परिचय पत्र निर्गत किये जाने के सम्बंध में मानक संचालन प्रक्रिया (SOP)
(1) दिनांक 03 फरवरी 2024 को माध्यमिक शिक्षा परिषद के पोर्टल पर वर्ष 2024 की बोर्ड परीक्षा हेतु कक्ष निरीक्षकों के मुद्रित एवं क्यूआर कोड युक्त परिचय पत्र अपलोड कर दिये गये हैं।
(2) सभी माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य परिषद के पोर्टल से कक्ष निरीक्षकों के परिचय पत्र डाउनलोड कर दो प्रतियों में प्रिन्ट करेंगे।
(3) समस्त प्रधानाचार्य मुद्रित परिचय पत्र पर कार्यरत शिक्षकों के अंकित विवरण एवं फोटो को विद्यालयी अभिलेखानुसार प्रमाणित कर उस पर सम्बंधित शिक्षक एवं स्वयं के हस्ताक्षर करेंगे।
(4) जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा परीक्षा केन्द्रों पर नियुक्त / आवंटित कक्ष निरीक्षकों के अनुसार समस्त प्रधानाचार्य परिचय पत्र पर सम्बंधित परीक्षा केन्द्र का नाम अंकित किये जाने तथा उन्हें प्रतिहस्ताक्षरित किये जाने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक को हस्तगत करायेंगे।
(5) जिला विद्यालय निरीक्षक दो प्रतियों में प्राप्त परिचय पत्र में से एक प्रति प्रतिहस्ताक्षरित कर सम्बंधित प्रधानाचार्य को उपलब्ध करायेंगे तथा द्वितीय प्रति कार्यालय में सुरक्षित रखेंगे।
(6) जिन शिक्षकों के क्यूआर कोड युक्त मुद्रित परिचय पत्र पोर्टल से प्राप्त नहीं हुए हैं, प्रधानाचार्य विद्यालय के पोर्टल पर उपलब्ध सादे परिचय पत्र को डाउनलोड कर उन शिक्षकों के विवरण विद्यालयी अभिलेखानुसार पूरित कर उसे जिला विद्यालय निरीक्षक से प्रतिहस्ताक्षरित करा कर निर्गत करेंगे।
(7) जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग से आवश्यकतानुसार कक्ष निरीक्षण के लिए लगाये गये शिक्षकों हेतु पोर्टल पर उपलब्ध सादे परिचय पत्र को एवं नियुक्त किये जाने वाले परीक्षा केन्द्रों की सूची को बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से सम्बंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराये जाएंगे।
(8) बेसिक शिक्षा अधिकारी / खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी परिचय पत्र का विवरण उनके कार्यालय में सुरक्षित रखा जाएगा तथा आवश्यकता पड़ने पर जिला विद्यालय निरीक्षक को उपलब्ध कराया जाएगा।
(9) दिनांक 12 फरवरी 2024 तक सभी परीक्षा केन्द्रों हेतु कक्ष निरीक्षकों के परिचय पत्र निर्गत कर दिये जाए।
(10) बोर्ड परीक्षा 2024 हेतु कक्ष निरीक्षकों के निर्गत परिचय पत्र क्यूआर कोड युक्त हैं। विभागीय / प्रशासनिक अधिकारी रैण्डम रूप से अथवा किसी संदिग्धता की स्थिति में मोबाइल में उपलब्ध क्यूआर कोड स्कैनर के माध्यम से जांच कर सकेंगे। क्यूआर कोड स्कैनर एक सामान्य प्रकार का मोबाइल एप है जो सामान्यता सभी मोबाइल में उपलब्ध रहता है अन्यथा स्थिति में इसे गूगल प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में डाउनलोड भी किया जा सकता है।
(11) जिला विद्यालय निरीक्षक निर्गत किये गये समस्त परिचय पत्रों की द्वितीय प्रति एवं सम्बंधित अभिलेख अनिवार्य रूप से अपने कार्यालय में सुरक्षित रखेंगे।
(12) जिला विद्यालय निरीक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी दशा में त्रुटिपूर्ण / विसंगति पूर्ण परिचय पत्र निर्गत न होने पाये।