कृपया अपर मुख्य सचिव, बेसिक शिक्षा के शासनादेश संख्या 403 दिनांक 13 मई 2021 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके माध्यम से बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एंव शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के सम्बन्ध में मैनुअल सेवा पंजिका की मान्यता समाप्त करते हुए मात्र ई-सेवा पंजिका को मान्यता प्रदान की गयी है। साथ ही कार्यालय के पत्रांकः अधि० / अ०नि०बे० बै० /11778/2023-24 दिनांक 21 दिसम्बर, 2023 के माध्यम से खंड शिक्षा अधिकारियों के सेवा सम्बन्धी अभिलेख के रूप में मात्र मानव संपदा पोर्टल पर उपलब्ध ई सर्विस बुक ही मान्य किये जाने सम्बन्धी निर्देश प्रदान किये गये हैं। विभिन्न अवसरों पर आपको सेवा पंजिका के अवलोकन की आवश्यकता होती है। कार्यालय के पत्रांकः महा०नि०/एम.आई.एस./ पे-रोल/2241 1/2022-23 दिनांक 11 जुलाई, 2022 के माध्यम से विकास खण्ड/विद्यालय स्तर पर कार्यरत अधिकारियों, शिक्षकों एंव शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की ई-सेवा पंजिका के अवलोकन की सुविधा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व वित्त एवं लेखाधिकारी, बेसिक शिक्षा के स्तर पर उपलब्ध करा दी गयी है। ऑफिस एडमिन आईडी से लॉगिन कर सर्विस बुक सेक्शन में व्यू सर्विस बुक पर क्लिक कर करें, संबंधित अधिकारियों, शिक्षक / शिक्षणेत्तर कर्मी का ईएचआरएमएस कोड अंकित करें, तत्पश्चात व्यू सर्विस बुक पर क्लिक करें, संबंधित शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मी की ई सेवा पुस्तिका प्रदर्शित होने लगेगी जिसको की आवश्यकतानुसार डाउनलोड एवं प्रिंट किया जा सकता है।
सूच्य है कि कार्यालय के पत्रांकः महा०नि०/एम.आई.एस./पे-रोल/6880/2022-23 दिनांक 09 नवम्बर, 2022 के माध्यम से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व वित्त एवं लेखाधिकारी, बेसिक शिक्षा के स्तर पर मानव सम्पदा पोर्टल पर निम्नलिखित बिन्दुओं पर नियमित अनुश्रवण करते हुये जनपद में कार्यरत समस्त अधिकारियों, शिक्षकों एंव शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के सम्बन्ध में ई-सेवा पंजिका में अंकित पृविष्टियों को त्रुटिरहित कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया था-