बस्ती। जिले के सदर ब्लॉक व बहादुरपुर ब्लॉक के स्कूलों का बुधवार को औचक निरीक्षण किया गया। बीएसए अनूप कुमार के निर्देश पर जिला समन्वयक एमडीएम अमित मिश्रा सुबह परिषदीय स्कूलों की जांच करने पहुंचे। इस दौरान एक हेडमास्टर समेत आठ स्टॉफ गैरहाजिर मिला। साथ ही कुछ स्कूलों में छात्र संख्या कम मिली। जिला समन्वयक ने बताया कि जांच के दौरान गैरहाजिर मिले स्टॉफ समेत अन्य खामियों की रिपोर्ट तैयार कर बीएसए को सौंपी जाएगी।
बुधवार की सुबह करीब नौ बजे जिला समन्वयक अमित मिश्रा ने परिषदीय जूनियर गनेशपुर और प्राइमरी द्वितीय का औचक निरीक्षण किया। अमित मिश्रा ने बताया कि जूनियर स्कूल गनेशपुर की प्रधानाध्यापिका सरोज कुमारी बिना अवकाश के स्कूल से अनुपस्थित मिलीं। स्कूल पर सहायक अध्यापिका शशिकला, अल्पना के अलावा अनुचर ओमप्रकाश उपस्थित मिले। हेडमास्टर के अलावा बिना अनुमति के अनुदेशक अनिल वर्मा, जया द्विवेदी और बबिता यादव भी अनुपस्थित मिलीं। प्राइमरी द्वितीय गनेशपुर की हेड मास्टर आभा श्रीवास्तव उपस्थित मिलीं।