आजमगढ़,
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में चार मार्च को सभी शिक्षक टैबलेट में व्यक्तिगत सिम और आईडी के प्रयोग के विरोध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा को संबोधित पत्रक सभी ब्लाकों में बीईओ के माध्यम से भेजेंगे।
जिलाध्यक्ष अभिमन्यु यादव ने बताया कि परिषदीय स्कूलों में मुहैया कराए गए टैबलेट से उपस्थिति व पंजिका डिजिटलीकरण के लिए विभागीय सिम व डाटा की व्यवस्था न होने से शिक्षक काफी परेशान हैं। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत सिम व ई-मेल आईडी से निजी डाटा लीक होने का डर है। वहीं, शिक्षकों की समस्याओं को नजरअंदाज करते हुए विभाग टैबलेट संचालन को लेकर निर्देश जारी कर रहा है। यह गलत है। उन्होंने कहा कि निजी सिम व ई-मेल आईडी की व्यवहारिक समस्याओं का जब तक निराकरण नहीं हो जाता है, तब तक शिक्षकों का विरोध जारी रहेगा।