जासं, कानपुर देहात : बिना संसाधन के जबरन डिजिटलाइजेशन का शिक्षकों ने हाथों में काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। 18 सूत्रीय मांगों का शीघ्र समाधान करने के लिए ज्ञापन सौंपा।
उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल ( पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अशोक सिंह राजावत ने बताया कि विभाग ने बिना संसाधनों को उपलब्ध कराए जबरन डिजिटलाइजेशन कराया जा रहा है जिससे शिक्षकों को तमाम प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। महामंत्री संजय सचान व कोषाध्यक्ष राहत अली ने कहा कि लंबे समय से 18 सूत्रीय समस्याओं का
समाधान नहीं किया जा रहा है जिसके चलते पांच मार्च तक शिक्षक हाथों में काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करेंगे फिर भी समस्या का समाधान नहीं होने पर 11 मार्च को
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय में धरना प्रदर्शनं किया जाएगा। शुक्रवार को संगठन के पदाधिकारियों ने निर्णय का ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षाधिकारी रिद्धी पांडेय को सौंपा।