लखनऊ। विद्यालयों में आधुनिक तकनीक के साथ विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा मिलेगी। विद्यालयों में स्मार्ट कक्ष के साथ ही कम्प्यूटर व इंटरनेट की व्यवस्था की जा रही है। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने रविवार को इसकी शुरुआत की। प्रोजेक्ट अलंकार के तहत माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने राजधानी के राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में जिले के 36 राजकीय विद्यालयों में नए कार्यों का शिलान्यास किया।
राजकीय जुबिली बालिका इंटर कॉलेज समेत राजधानी के 36 राजकीय विद्यालयों में प्रोजेक्टर अलंकार के तहत 21 अतिरिक्त कक्षाएं, स्मार्ट
कक्ष, सात जगह स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, तीन टॉयलेट ब्लॉक, 14 डिजिटल पुस्तकालय व 29 मल्टीपरपज हॉल का निर्माण कराने की स्वीकृति दी गई है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट में अनुदानित विद्यालय व संस्कृत विद्यालयों को भी शामिल किया गया है। इन विद्यालयों में सभी कार्य प्रबंधन व सरकार के सहयोग से कराए जाएंगे।
इस दौरान कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा, जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रदीप कुमार, रेखा दिवाकर, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार और प्रधानाचार्य आशुतोष सहित अन्य अधिकारी व प्रधानाचार्य मौजूद रहे। स्मार्ट क्लास से स्मार्ट हो रहे प्रदेश के युवा
विद्यालयों को न केवल
स्मार्ट बनाया जा रहा है, बल्कि प्रदेश के युवा भी स्मार्ट हो रहे हैं। सरकार की योजनाओं से हर विद्यार्थी के हाथ में स्मार्टफोन व टैबलेट पहुंच रहा है। डिजिटल तकनीक के जरिये युवा आगे बढ़ रहे हैं। प्रोजेक्ट अलंकार से विद्यालयों की सूरत में बदलाव होगा। विद्यार्थियों को बेहतर सुविधा मिलेगी। शिक्षक की यह जिम्मेदारी होनी चाहिए कि पठन-पाठन के साथ विद्यार्थियों को बेहतर
वातावरण मिले। गुलाब देवी, मंत्री माध्यमिक शिक्षा