बहराइच। ऑनलाइन उपस्थिति सहित अन्य कार्यों के लिए परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को विभाग की ओर से टैबलेट दिया गया था, लेकिन सिम नहीं दी गई थी। कई माह बीत जाने के बाद जिले का कोई भी शिक्षक टैबलेट का प्रयोग नहीं कर रहा है। शिक्षकों का कहना है कि सिम मिलने के बाद ही ऑनलाइन कार्य शुरू किया जाएगा। रविवार को शिक्षक संगठन ने बसंत विहार कॉलोनी रायपुर राजा में बैठक कर निर्णय लिया कि जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी, तब तक टैबलेट का प्रयोग नहीं करेंगे। इस अवसर पर उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विद्या विलास पाठक ने कहा कि शिक्षकों को टैबलेट तो दिए गए हैं, लेकिन सिम नहीं उपलब्ध कराई गई है। जिससे सभी टैबलेट वैसे ही रखे हैं। कोई भी शिक्षक इसका उपयोग नहीं कर रहा है। डीबीटी, परिवार सर्वेक्षण, बाल गणना, यू-डायस कोड, प्रशिक्षण, प्रेरणा एप, मानव संपदा सरल, समर्थ सहित 20 से अधिक एप का संचालन कर रहा है। वर्ष 2015 से शिक्षकों की पदोन्नति नहीं हुई है। शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों व रसोइयों का मानदेय नहीं बढ़ाया जा रहा है। इन सभी मांगों को लेकर 11 मार्च को बीएसए कार्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा
335
previous post