प्रयागराज। बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन परिषदीय/मान्यता प्राप्त विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2023-24 में वार्षिक परीक्षा एवं मूल्यांकन के आधार पर प्रगति पत्र वितरित किया जाएगा। सचिव प्रताप सिंह बघेल ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि रिपोर्ट कार्ड वितरण के दिन अभिभावकों को भी स्कूल बुलाया जाए और उन्हें बच्चों की कॉपियां दिखाई जाएं। कक्षा एक से आठ तक के सभी बच्चों को पास कर दिया जाए। प्रत्येक बच्चे के रिपोर्ट कार्ड के लिए दो रुपये दिए गए हैं। बीएसए को विकास खंड स्तर पर प्रगति पत्र का मुद्रण एवं वितरण खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से करने के निर्देश दिए हैं।
229
previous post